एनसीपीसीआर सदस्यों की बैठक में अफसरों को नसीहत: मानवता के तहत बच्चों की सुरक्षा व कल्याण पर अधिकारी करें काम, लापरवाही बरतने पर आयोग लेगा एक्शन

India
Quiz banner

फरीदाबाद33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य प्रीती भारद्वाज ने सेक्टर 12 लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग(NCPCR) की सदस्य प्रीती भारद्वाज ने सेक्टर 12 लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे बाल सुधार गृह में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा और कल्याण के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट बच्चों की सुरक्षा और उनके कल्याण को लेकर बेहद गंभीर है।

आयेाग देशभर में बच्चों के कल्याण पर काम कर रहा है। ऐसे में यदि किसी जिम्मेदार अधिकारी ने लापरवाही बरती ताे आयोग उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगा। इसके पहले उन्होंने एनआईटी स्थित दो बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया और वहां रहने वाले बच्चों से उनकी समस्याएं जानी। अधिकारियों से इस पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया।

आयोग की सदस्य प्रीती भारद्वाज ने कहा कि संबंधित विभागों जिम्मेदार अधिकारियों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए बच्चों की सुरक्षा और उनके कल्याण पर कार्य करें। कई अनाथ बच्चों के आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र अथवा आयुष्मान कार्ड आदि न बनने की समस्या पर उन्होंने सभी एसडीएम को इस समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारियों को बाल सुधार गृह में जाकर बच्चों से मिलकर उनसे बात कर समस्या आदि पर चर्चा करनी चाहिए। ताकि उनके जीवनस्तर में सुधार लाया जा सके। बच्चों के परिजनाें से प्राॅपर मिलने की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसा देखने में आता है कि कई बच्चे छोटे छोटे अपराधों में बंद हैं। उन्हें कई सालों से बेल तक नहीं मिल पाती। आयोग ऐसे मामले को गंभीरता से लेकर उनके अधिकारों का संरक्षण प्रदान करेगा। बैठक में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन, एससीपीसीआर के सदस्य श्याम शुक्ला समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link