अस्थायी कूड़ा घर: नगर निगम अधिकारी मंथन करने में जुटे, जगह फाइनल करने में लगेगा समय, अफसरों के सामने बड़ी चुनौती

India
Quiz banner

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Faridabad
  • Municipal Officials Engaged In Brainstorming, It Will Take Time To Finalize The Place, A Big Challenge In Front Of The Officers

फरीदाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पाली गांव के लोगों के साथ डीसी व निगम कमिश्नर के साथ बैठक करते हुए।

अस्थायी कूड़ा घर बनाने का काम नगर निगम के लिए अब गले की फांस बन गया है। क्योंकि ग्रामीणों के विरोध के चलते अब पाली में भी अस्थायी कूड़ा घर नहीं बनेगा। वहीं दूसरी ओर एनजीटी ने 31 मार्च के बाद बंधवाड़ी में कूड़ा डालने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में वैकल्पिक जगह की तलाश करने में निगम प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। प्लानिंग और इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारी जगह तलाश करने के लिए मंथन कर रहे हैं। फिलहाल अब विधानसभा वाइज कूड़ा घर बनाने पर विचार किया जा रहा है।

बता दें कि पाली गांव के लोगों के विरोध को देखते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को डीसी विक्रम सिंह और निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया के साथ बैठक कर पाली में कूड़ा घर न बनाकर दूसरे स्थानों पर िवचार करने का सुझाव दिया था। इसके बाद शाम को ही निगम कमिश्नर ने पाली गांव के लेागों के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि कमिश्नर ने उनसे ही जगह तलाश करने कीबात कर रहे थे जिसे ग्रामीणों ने खारिज करते हुए कहा कि वह पाली में कूड़ा घर नहीं बनने देंगे। जगह की तलाश करना निगम का काम है।

मंथन करने मंें जुटे निगम अधिकारी

मंगलवार को प्लानिंग और इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों ने निगम कमिश्नर के साथ बैठक कर विधानसभा वाइज जगह तलाश करने को लेकर मंथन करते रहे। फिलहाल अभी कोई जगह फाइनल नहीं हो पायी है। अधिकारियों ने बताया कि अभी फिजिविलिटी का अध्ययन किया जा रहा है। क्योंकि पांच अलग अलग स्थानों पर अस्थायी कूड़ा घर बनाना संभव नहीं है। वहीं दूसरी ओर एनजीटी ने 31 मार्च के बाद बंधवाड़ी में कूड़ा डालने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में यदि निगम कूड़ा डालेगा तो उस पर जुर्माना लगना तय है। महज तीन दिन शेष बचे हैं। किसी वैकल्पिक जगह फाइनल न हो पाए से अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link