Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर UP-बिहार तक मौसम रहेगा सुहावना, आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

India
Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर UP-बिहार तक मौसम रहेगा सुहावना, आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

हाइलाइट्स

दिल्ली-NCR में पश्चिमी विक्षोभ के कराण मौसम सुहावना बना रहेगा.
IMD ने देश के कई हिस्सों के लिए छिटपुट बौछारें और आंधी की भविष्यवाणी की है.
देश के कई हिस्सों में आज तापमान 40 डिग्री के आसपास या उससे अधिक तक पहु्ंच सकती है.

नई दिल्ली: देश में प्रचंड गर्मी के बीच हल्की-हल्की बारिश (Rain Update) राहत दे रही है. देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम (Weather Update Today) थोड़ा सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिम विक्षोभ अब दिल्ली के आसपास (Delhi NCR Weather) केंद्रित हो गया है. जिसके कारण आज भी दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी यूपी समेत पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

हालांकी IMD के अनुसार बारिश में तीव्रता नहीं होगी. दिल्ली-NCR में यह बीच-बीच में रूकने के साथ इस महीने के अंत तक चलती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अभी अगले दो से तीन दिन दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास रूक-रुक के हल्की बारिश और हवाएं चलने का अनुमान है.

पढ़ें- कितने तापमान तक जिंदा रह सकता है इंसान, भीषण गर्मी में शरीर खुद को कैसे रखता है ठंडा

देश के अन्य हिस्सों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल और माहे में व्यापक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गांगेय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप में छिटपुट बौछारें और आंधी आ सकती है.

” isDesktop=”true” id=”6327791″ >

देश के कई हिस्सों में आज तामपान 40 डिग्री के आसपास
ओडिशा, झारखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बिजली गिरने की संभावना के साथ बारिश हो सकती है. IMD ने लद्दाख में आज बर्फबारी की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान ओडिशा, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच सकता है.

Tags: Imd, Weather, Weather Update


Source link