केजरीवाल के बंगले पर 45 नहीं 53 करोड़ खर्च हुए: मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा- इमरान खान ड्रग्स लेते हैं
India
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; New Parliament Building Video Subramanian Swamy | Rahul Gandhi
19 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत और पाकिस्तान में चल रही राजनीति से जुड़ी रही। एक तरफ जहां भारत में BJP ने दावा किया था कि केजरीवाल का बंगला सजाने में 45 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अब पता चला कि उनके बंगले के रिनोवेशन में 53 करोड़ लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इमरान खान की मेडिकल जांच की गई, जिसमें पता चला कि वे मेंटली फिट नहीं हैं।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज होगी। केजरीवाल सहित 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक में आने से इनकार कर दिया है। इन्होंने यह फैसला दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले में केंद्र के अध्यादेश लाने के विरोध में किया है।
- कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार आज किया जाएगा। इससे पहले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दिल्ली में सोनिया और राहुल गांधी मुलाकात की। कर्नाटक में 34 मंत्री हो सकते हैं। सीएम और डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री पद भरे जा चुके हैं।
- मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर दिल्ली के विज्ञान भवन में विशेष कॉनक्लेव होगा। इसका उद्घाटन सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। इसमें कई बॉलीवुड स्टार भी शामिल होंगे। प्रोग्राम में सरकार के नौ साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. मोदी सरकार के 9 साल पर कांग्रेस ने 9 सवाल पूछे, कहा- चीन के मुद्दे पर PM चुप्पी तोड़ें

दिल्ली में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘9 साल, 9 सवाल’ नाम से एक डॉक्यूमेंट जारी किया है।
कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल पूछे हैं। इसमें मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने ये 9 सवाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार उठाए। लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री इन पर चुप्पी तोड़ें।
कांग्रेस ने PM मोदी से पूछा कि चीन हमारी भारतीय जमीन पर कब्जा करके बैठा है। वह हमें लाल आंखे दिखाता है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने उसे 2020 में क्लीन चिट क्यों दे दी? इसके साथ ही पार्टी ने पूछा कि आप चोरों को विदेश भागने क्यों दे रहे हैं? आप भाजपा शासित राज्यों में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं?
2. राहुल को मिला नया पासपोर्ट, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था- सिर्फ एक साल के लिए दिया जाए
राहुल गांधी को 3 साल के लिए नया पासपोर्ट मिलेगा। इस मामले पर दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) केवल तीन साल के लिए वैध होगा। सांसदी जाने के बाद राहुल ने अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। उन्होंने साधारण पासपोर्ट जारी किए जाने की मांग की थी।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राहुल को केवल एक साल के लिए ही पासपोर्ट दिया जाना चाहिए और फिर इसका रिव्यू होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले मैं ब्रिटेन गया था। वहां एक अधिकारी ने मुझे बताया कि राहुल खुद को ब्रिटिश सिटिजन घोषित कर चुके हैं। ऐसे में उनकी भारतीय नागरिकता खत्म कर देना चाहिए।
3. PM मोदी ने नई संसद का पहला वीडियो शेयर किया, इसमें संसद की भव्यता को दिखाया गया

PM मोदी ने नई संसद का वीडियो ट्वीट किया। लिखा- यह वीडियो संसद की भव्यता को दर्शाता है।
नई संसद का इनॉगरेशन कल होगा। इससे पहले PM मोदी ने उसका पहला वीडियो शेयर किया है। इसमें संसद की भव्यता को दिखाया गया है। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। सदन में हर सांसद की सीट के आगे मल्टीमीडिया डिस्प्ले लगा हुआ है। PM मोदी ने कहा कि नई संसद हर भारतीय को गौरवान्वित करती है।
इधर, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनी। जैसे ही याचिकाकर्ता एडवोकेट जया सुकिन ने दलीलें देनी शुरू कीं, वैसे ही कोर्ट ने कहा- समझ में नहीं आता आप लोग ऐसी याचिका लाते ही क्यों हैं? इसके बाद याचिकाकर्ता ने पिटीशन वापस ले ली।
4. केजरीवाल के बंगले पर करीब 53 करोड़ खर्च हुए, पुराने को गिराकर नया बंगला बनाया गया
दिल्ली के CM केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन में 45 नहीं बल्कि 52.71 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को यह रिपोर्ट सौंपी है। 26 अप्रैल को भाजपा ने दावा किया था कि केजरीवाल का घर और ऑफिस सजाने में 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
न्यूज एजेंसी PTI ने रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि केजरीवाल के घर पर 33.49 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, वहीं 19.22 करोड़ रुपए उनके कैंप ऑफिस पर खर्च हुए। उनके पुराने बंगले को गिराकर नया बंगला बनाया गया था।
5. कोकीन का सेवन करते हैं इमरान खान, स्वास्थ्य मंत्री बोले- मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ

3 नवंबर 2022 को इमरान खान पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद उनके पैर में गोली लगने की बात सामने आई थी।
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि कस्टडी के दौरान खान का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था। उसकी रिपोर्ट आ गई है। इसमें पता चला है कि इमरान शराब और कोकीन का सेवन करते हैं।
कादिर पटेल ने दावा किया कि इमरान मेंटली फिट नहीं हैं। साथ ही कहा कि इमरान ने बताया था कि गोली लगने के बाद उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। वह 6 महीने तक पैर में प्लास्टर लगाकर घूमते रहे। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की बात तो दूर, खरोंच तक नहीं मिली।
आज का कार्टून BY मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- सुप्रीम कोर्ट ने संसद के इनॉग्रेशन पर याचिका नहीं सुनी: याचिकाकर्ता ने पिटीशन वापस ली, कहा- हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं जाएंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- 700 फीट ऊंचाई पर यात्री ने फ्लाइट का गेट खोला: लैंडिंग से 2 मिनट पहले हुई घटना; कूदने की कोशिश कर रहा था आरोपी (पढ़ें पूरी खबर)
- मोदी सरकार के 9 साल: 2014 में 7 और 4 साल बाद 21 राज्यों में भाजपा के CM थे; अब 14 राज्यों में ही मुख्यमंत्री हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- हरियाणा में मंत्री की बहन पर रिश्वत का आरोप: मृत श्रमिक के रिश्तेदार से 20 हजार मांगे, रिकॉर्डिंग वायरल; हिसार SP ने शुरू की जांच (पढ़ें पूरी खबर)
- आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी से दुखी हुईं पहली पत्नी!: इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- सही व्यक्ति आपको कभी दर्द नहीं देगा (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन हटके…
पार्टी मनाने गए अफसर का मोबाइल बांध में गिरा, ढूंढने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाया

सिंचाई विभाग के मुताबिक, मोबाइल खोजने के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहाया गया है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास दोस्तों के साथ एक डैम गए। पार्टी करने के दौरान उनका डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल पानी में जा गिरा। उसे ढूंढने के लिए 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। इस पूरी मशक्कत के बाद राजेश को मोबाइल मिल गया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही जल संसाधन विभाग के कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है। पढ़ें पूरी खबर…
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…





आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
Source link