PM मोदी की यात्रा से पहले भारत आएंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, ऐसा है शेड्यूल

India
PM मोदी की यात्रा से पहले भारत आएंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, ऐसा है शेड्यूल

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले ही अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के अपने समकक्ष से मुलाकात करने के लिए अगले सप्ताह नई दिल्ली जाएंगे. पेंटागन ने यह घोषणा की है. दरअसल, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की यह यात्रा अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा से पहले हो रही है.

पेंटागन ने गुरुवार को रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की अगले सप्ताह जापान, सिंगापुर, भारत और फ्रांस की यात्रा की घोषणा की. उसने कहा कि ऑस्टिन अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा भागीदारी को मजबूत करने की कवायद के तौर पर नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.

पेंटागन ने कहा, ‘यह यात्रा नए रक्षा नवाचार और औद्योगिक सहयोग की शुरुआत तथा अमेरिकी और भारतीय सेनाओं के बीच परिचालन सहयोग का विस्तार करने के लिए चल रहे प्रयासों में तेजी लाने का अवसर प्रदान करती है.’ ऑस्टिन हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अपनी सातवीं आधिकारिक यात्रा के तौर पर जापान से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे.

तोक्यो में उनकी योजना जापान के रक्षा मंत्री यासुकासु हमादा और अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा जापान में तैनात अमेरिकी सैनिकों से भी मुलाकात करने की है. वहां से ऑस्टिन सिंगापुर जाएंगे जहां वह सामरिक अध्ययन के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थान (आईआईएसएस) के 20वें ‘शंगरी-ला संवाद’ को संबोधित करेंगे. सिंगापुर के बाद ऑस्टिन नई दिल्ली जाएंगे और फिर फ्रांस जाकर डी-डे (नॉरमैण्डी पर हमले के 79वें वर्ष) पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Tags: India news, US News


Source link