OMG! 20 लाख के नोटों से सजा बाबा श्याम का दरबार, ये है छोटी खाटू श्याम की नगरी

India
OMG! 20 लाख के नोटों से सजा बाबा श्याम का दरबार, ये है छोटी खाटू श्याम की नगरी

हिसार. हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में श्री श्याम मंदिर के 51वे महोत्सव के दौरान शुक्रवार को श्याम बाबा का 20 लाख रुपये के नोटों से दरबार सजाया गया. सजावट में 10 के नोट से लेकर 2000 तक के नोटों का प्रयोग किया गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी का दावा है कि आज से पहले हरियाणा में श्याम बाबा का भव्य लक्ष्मी सिंगार कही नहीं हुआ है. दिल्ली से आए कारीगरों ने 20 दिन में नोटों की मालाओं को तैयार किया है.

दअरसल, छोटी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध हांसी में श्याम बाबा का महोत्सव चल रहा है. हर साल  होने वाला सालाना वार्षिक महोत्सव में पूरे देश में प्रसिद्ध है. श्याम बाबा के इस महोत्सव में पूरे भारत से अलग-अलग स्थानों से लोग यहां पहुंचते हैं और अपनी हजरिया लगाते है.

श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम भवन ट्रस्ट के प्रधान जगदीश राय मित्तल ने बताया कि अबकी बार श्याम बाबा का 51वा  महोत्सव आठ दिवसीय मनाया जा रहा है.आज छठे दिन श्याम बाबा का लक्ष्मी श्रृंगार किया गया है. जिसमें करीब 20 लाख  रुपये के नोटों का प्रयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में आज से पहले बाबा का इतना भव्य लक्ष्मी श्रृंगार कहीं नहीं हुआ है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को श्याम बाबा की पूरे शहर में भव्य यात्रा निकाली जाएगी. शनिवार को खाटू वाले श्याम बाबा का भव्य विशाल जागरण होगा. रविवार शाम को एक शाम सांवरे के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Tags: Haryana News Today, Hisar news, Lord krishna


Source link