NITI Aayog Health Index 2020-21: कोरोनाकाल में स्वास्थ्य के मोर्चे पर केरल रहा अव्वल, दिल्ली सबसे खराब प्रदर्शन वाला केंद्र शासित प्रदेश

India
NITI Aayog Health Index 2020-21: कोरोनाकाल में स्वास्थ्य के मोर्चे पर केरल रहा अव्वल, दिल्ली सबसे खराब प्रदर्शन वाला केंद्र शासित प्रदेश

नई दिल्ली: नीति आयोग के वार्षिक ‘स्वास्थ्य सूचकांक’ (NITI Aayog Health Index) में कोविड वर्ष 2020-21 के लिए ‘बड़े राज्यों’ में तीन दक्षिणी राज्य केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्टेट के रूप में उभरे हैं. जबकि ‘छोटे राज्यों’ में त्रिपुरा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है, वहीं केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में दिल्ली सबसे नीचे है. वार्षिक स्वास्थ्य सूचकांक नीति आयोग द्वारा 2017 में लॉन्च किया गया था, जो ’24 स्वास्थ्य प्रदर्शन संकेतकों को शामिल करते हुए’ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रदर्शन को मापता है. नीति आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व बैंक के सहयोग से यह स्वास्थ्य सूचकांक जारी किया है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘2020-21 हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट’ (पांचवीं) दिसंबर 2022 तक जारी होनी थी, लेकिन अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि नीति आयोग ने 2020-21 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का वार्षिक ‘स्वास्थ्य सूचकांक’ रिपोर्ट- स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साझा की है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक संपर्क करने पर, नीति आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट ‘उचित समय पर’ सार्वजनिक की जाएगी. स्वास्थ्य सूचकांक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का दो मापदंडों पर आकलन करता है- वृद्धिशील प्रदर्शन (Incremental Performance, वर्ष-दर-वर्ष प्रगति) और समग्र प्रदर्शन (Overall Performance).

नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- जिन्हें ‘बड़े राज्यों’, ‘छोटे राज्यों’ और केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में अलग-अलग वर्गीकृत किया गया है- को उनके अंकों के आधार पर रैंक दिया जाता है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 2020-21 के हेल्थ इंडेक्स में 19 ‘बड़े राज्यों’ में, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना समग्र प्रदर्शन के मामले में क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए शीर्ष 3 राज्यों के रूप में उभरे हैं. वहीं, बिहार (19वां), उत्तर प्रदेश (18वां) और मध्य प्रदेश (17वां) इस सूची में सबसे नीचे हैं. वृद्धिशील प्रदर्शन के संदर्भ में, राजस्थान, उत्तराखंड और ओडिशा 2019-20 में अपने प्रदर्शन की तुलना में 2020-21 में शीर्ष तीन प्रदर्शनकर्ता राज्यों के रूप में उभरे.

आठ छोटे राज्यों में, त्रिपुरा सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन करने वाला राज्य है, इसके बाद सिक्किम और गोवा का स्थान है; अरुणाचल प्रदेश (छठे), नागालैंड (सातवें) और मणिपुर (आठवें) सबसे नीचे हैं. वहीं, आठ केंद्र शासित प्रदेशों में, लक्षद्वीप को समग्र प्रदर्शन के मामले में स्वास्थ्य सूचकांक में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में स्थान दिया गया है, जबकि दिल्ली को सबसे नीचे स्थान दिया गया है. 27 दिसंबर, 2021 को जारी 2019-20 के लिए अंतिम (चौथी) स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट में, केरल और तमिलनाडु को बड़े राज्यों में शीर्ष समग्र प्रदर्शनकर्ताओं के रूप में स्थान दिया गया था. वार्षिक वृद्धिशील प्रदर्शन के मामले में तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और असम शीर्ष तीन राज्य थे.

Tags: Coronavirus, Health Facilities, Niti Aayog


Source link