ये बुद्धि का दिवालियापन नहीं तो क्या है? अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बोला हमला, सुलह बैठक टली

India
ये बुद्धि का दिवालियापन नहीं तो क्या है? अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बोला हमला, सुलह बैठक टली

नई दिल्‍ली. राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच दिल्‍ली में शुक्रवार को होने वाली सुलह बैठक टल गई है. इस बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी, लेकिन सीएम गहलोत के एक बयान से हालात बदल गए. दरअसल इस बैठक से ठीक एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बुद्धि के दिवालियापन का आरोप लगाया. सचिन पायलट ने 15 मई को जयपुर में रैली में गहलोत के सामने तीन मांगें रखी थीं. अब इसको लेकर सीएम गहलोत ने पायलट पर आरोप लगाया है.

अशोक गहलोत ने कहा कि पायलट आखिर ये कैसी मांग कर रहे हैं? यह बुद्धि का दिवालियापन नहीं तो क्या है भला कोई ऐसी मांग करता है. सरकार ने जब रीट का पेपर हुआ था तब किसी छात्र का किराया नहीं लगने दिया था. अब जब वो पेपर आउट हो गया तो पायलट उनको मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. यह बुद्धि का दिवालियापन नहीं है तो क्या है? ऐसी कोई मांग करता है क्या? उन्‍होंने पूछा कि क्‍या कभी किसी इस तरह से पेपर आउट होने पर मुआवजा देते हैं?

सचिन पायलट ने दिया 15 दिन का अल्‍टीमेटम, मांगें पूरी करने का दबाव
जयपुर में हुई एक जनसभा में सचिन पायलट ने सरकार को 15 का अल्‍टीमेटम देते हुए 3 मांगों को पूरा करने को कहा था. इसके लिए  31 मई तक समय दिया गया था. पायलट और उनके खेमे के विधायकों ने आंदोलन करने और गांव- गांव तक जाने की बात कही है. विधायकों ने कहा है कि अब याचना नहीं रण होगा, अगर मांगे समय के अंदर पूरी नहीं की गईं तो हर गांव में आंदोलन किया जाएगा.

Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Chief Minister Ashok Gehlot, Sachin pilot


Source link